सिकंदराबाद- सरकारी अस्पताल में अब जांच और इलाज कराना आसान हो गया है जिससे इलाज़ कराने वाले मरीज़ों को राहत पहुँच रही है।
सरकारी अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ पूनम सिंह ने बताया कि अस्पताल में अब लीवर, किडनी, लिपिड प्रोफाइल समेत कई जाँचे शुरू कर दी गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि पहले सप्ताह में केवल 2 दिन ही अल्ट्रासाउंड होता था जो वर्तमान में 4 दिन हो रहा है और भविष्य में पूरे सप्ताह हो इसके लिए प्रयासरत हैं। वर्तमान में अस्पताल में 4 ओपीडी भी संचालित है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि किसी भी मरीज को इलाज के दौरान किसी भी दिक्कत का सामना ना करने पड़े और जल्द ही कई अन्य सुविधायें भी अस्पताल में उपलब्ध होंगी।