समाजवादी पार्टी के नेता व बदायूँ लोकसभा से सपा प्रत्याशी मा0 धर्मेन्द्र यादव ने आज कई गांवों में चुनाव संबंधी प्रचार प्रसार किया
बदायूँ विधानसभा के ग्राम मौजमपुर,दहेमी,बाबट,बरातेगदार,गुरूपरी,सनाय,चंदयू, कुरऊ,लखनपुर,अहोरामई तथा आमगांव आदि में भ्रमण कर विभिन्न राजनीतिक व निजी कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।
कहा कि समाजवादी पार्टी का जन्म संघर्ष से हुआ है जब जब पार्टी विपक्ष में रही है तब तब बदायूँ की जनता ने कंधे से कंधा मिलाकर समाजवादी पार्टी का साथ दिया है,बदायूँ श्रद्ध्ये नेता जी की कर्मभूमि रही है,जब जब प्रदेश में समाजवादियों की सरकार बनी है तब तब खजाने का मुंह बदायूँ की ओर खोल दिया गया था,श्रद्धये नेता जी का बदायूँ की जनता से सदैव ही आत्मिक लगाव रहा है और उसी विश्वास को कायम रखते हुए देश की सबसे बड़ी पंचायत में मुझे दो बार बदायूँ की ओर से प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।भाजपा सरकार में पूरे उत्तर प्रदेश सहित बदायूँ का विकास रुक गया है,मेडिकल कॉलेज की दुर्दशा देखकर मन बहुत दुखित होता है,समाजवादी सरकार में बनी सड़को की मरम्मत भी नही हो पा रही है।आने वाले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता मा0 अखिलेश यादव को इतनी ताकत देगी कि बिना समाजवादियों के सहयोग से केंद्र में कोई सरकार न बन सकेगी और जब केंद्र में सपा समर्थित सरकार होगी तो केंद्र के खजाने का मुंह बदायूँ के विकास के लिये खोल दिया जाएगा।
इस मौके पर भानु पटेल,सुरेश सिंह,अशोक,संजीव,रवि,राजवीर सिंह,बिमल पटेल,अखिलेश यादव,विपिन यादव,सर्वेश सिंह,नरेंद्र,गौरव,वैभव,पप्पू पूर्व प्रधान,राजेन्द्र सिंह,भीष्म सिंह,जयबीर सिंह पूर्व प्रधान,राजीव पटेल,गुड्डू सैफी,पेंटर बाबू,कैलाश सिंह,राहुल कुर्मी,उजागर सिंह आदि सहित तमाम लोग साथ रहे।