बदायूं: बदायूं कोर्ट में सीविल जज जूनियर डिवीज़न पद पर तैनात महिला जज का संदिग्ध परिस्थितियों में अपने सरकारी आवास पर पखे से शव लटका मिला । घटना के बाद हड़कंप मच गया घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।महिला जज ने अपने सरकारी आवास में पंखे से लटक कर जान दे दी।अभी तक घटना के कारणों का पता नही चल सका है।
महिला जज बदायूं में सिविल जज जूनियर डिविजन के पद पर तैनात थीं।
मामला सदर कोतवाली इलाके के जजी परिसर का है बदायूं में तैनात मऊ निवासी 27 वर्षीय ज्योत्सना राय सिविल जज जूनियर डिविजन के पद पर कार्यरत थीं।आज अपने कोर्ट नही पहुंचीं तो उनको आवास पर देखा गया कमरा बंद था फोन करने पर भी कोई जवाब नही मिला तो आला अधिकारियों को सूचना दी गई।एसएसपी आलोक प्रयदर्शी ने बताया कि जब कमरा खोल कर देखा गया तो फर्स्ट फ्लोर पर अंदर कमरे में पंखे से शव लटका मिला इस बारे में जानकारी की जा रही है।फिलहाल जज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को जानकारी दे दी गई है।