बुलन्दशहर: शुक्रवार को अटल आवासीय विद्यालय कौन्दू, बुलंदशहर में जिला विद्यालय निरीक्षक, बुलन्दशहर ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बुलन्दशहर, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, बुलन्दशहर, सहायक श्रमायुक्त, बुलन्दशहर, द्वारा भोजनालय में तैयार भोजन, राशन एवं छात्र एवं छात्राओं को दी जाने वाली बेडिंग सामग्री का भौतिक निरीक्षण किया गया। छात्र एवं छात्राओं के छात्रावास के निरीक्षण के दौरान बच्चों की शैक्षणिक प्रगति की जानकारी ली गई। भोजनालय में निरीक्षण उपरांत बच्चों के साथ भोजन किया। निरीक्षण मे भोजन एवं अन्य सामग्री सही पाये गये। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय कौंदू, बुलन्दशहर उपस्थित रहे।