पूर्व विधायक राजकुमार राय ने केंद्रीय बजट 2024 को देश व किसानों के हित के लिए बताया लाभकारी

समस्तीपुर ( हसनपुर/बिथान ) केंद्रीय बजट 2024 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह समस्तीपुर जिला जद यू के मुख्य प्रवक्ता राजकुमार राय ने कहा कि केंद्रीय बजट 2024 देश व किसानों के हित के दृष्टिकोण से काफी संतुलित व लाभकारी है । उन्होंने कहा की केंद्रीय बजट 2024 में एक तरफ जहां देश की आधारभूत संरचना के विकास के लिए सार्थक पहल किया गया है वहीं किसानों के हित को देखते हुए कई प्रावधान किए गए है। प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना के तहत देश के मध्यम वर्गों के लिए अलग से नए आवासों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया जाना गरीबों व घर विहीन लोगों के पुनर्वास में काफी सुविधा प्रदान करेगी।इतना ही नहीं मिडिल क्लास को ध्यान में रखते हुए रूफटॉप सोलर एनर्जी को लेकर बड़ा ऐलान किया जाना काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। इसके अलावा वेतन भोगियों के हित को ध्यान में रखते हुए कर संरचना को यथावत रखना भी काफी हितकारी है। पूर्व विधायक ने वर्त्तमान केंद्र सरकार के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के हर क्षेत्र में तरक्की किए जाने के लिए कृतसंकल्पित होने की बात कही। उन्होंने केंद्र की एनडीए सरकार के सबका साथ सबका विकास की नीति के सिद्धांत को देश के सभी राज्यों के विकास के लिए बहुत लाभकारी बताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.