क्रीड़ा व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

मनकरा में ककरौआ न्याय पंचायत स्तर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन

रामपुर से शाहबाज़ खान की रिपोर्ट ।

रामपुर.क्रीड़ा व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मनकरा गांव के पंचायत भवन में ककरौआ न्याय पंचायत स्तर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय हरियाल के विद्यार्थियों का अच्छा प्रदर्शन रहा।
प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान संगठन के जिला महासचिव काशिफ खान व खजुरिया के प्रधान गंगासरन सैनी ने झंडी दिखाकर किया गया। काशिफ खां ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया पुरुस्कृत और सम्मानित भी किया। क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में हरियाल, मनकरा, भंडपुरा, दीनपुर, शंकरपुर, ककरौआ, राजरामपुर और मगरमऊ आदि स्कूलों के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन कर पुरुस्कार प्राप्त किए। पुरुस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री चरण सिंह, एआरपी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, नोडल संकुल प्रसन्न प्रकाश, चमन सिंह गौतम, चंचल सिंह, अनिकेत प्रकाश सक्सेना, प्रेमपाल, शिक्षक भानु प्रताप सिंह, जया वर्मा, शीतल सिंह, मोहम्मद अकरम, विशाखा, फरहा नाज, शालिनी अग्रवाल, सौम्या पांडे, आरती, अंजलि शर्मा, सुनीता देवी, दीपा सैनी, गीता वर्मा, नरेश पाल सिंह, मोनू कुमार, विकास कुमार, अंजू माथुर, राकेश कुमार सिंह, अनु रानी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.