बदायूँ: राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि कुष्ठ निवारण दिवस व स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। ककराला स्वस्त केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद समुदायक स्वस्थ केंद्र प्रभारी भबनेश कुमार द्वारा जिलाधिकारी का कुष्ठ रोग पर संदेश पढा गया समुदायक स्वस्थ केंद्र प्रभारी भबनेश कुमार ने इस अवसर पर महात्मा गांधी जी द्वारा कुष्ठ रोगियों के प्रति उनकी सच्ची सेवा के विषय पर प्रकाश डालते हुये यह संदेस दिया गया कि कुष्ठ रोगियों के प्रति संवेदना रखें तथा उनसे किसी भी प्रकार का भेद-भाव न रखें। क्योंकि कुष्ठ रोग अन्य बीमारियों की भांति एक बीमारी है जो एमडीटी दवा खाने से पूरी तरह ठीक हो जाती है। यह किसी पाप का फल नहीं है। इस बीमारी की शुरूआत शरीर पर सुन्न-दाग से होती है और समय से इलाज कराने से विकलांगता नहीं आती है। इस दौरान डॉ भबनेश कुमार ,मुस्लिम शेर खान ,ज़ीशान खान ,सरफराज खान ,उवैश खान एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा