उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिलासपुर में औलख निवास पर पहुंचे
कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख के सुपुत्र गुरकीरत औलख के विवाह समारोह में शामिल हुए
रामपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिलासपुर में औलख निवास पर पहुंचे ।
उन्होंने औलख निवास पर पहुंच कर उत्तर प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख के सुपुत्र गुरकीरत औलख के विवाह समारोह में शामिल हुए। और वर-वधु को आशीर्वाद दिया। वह लखनऊ से बरेली तक वायुयान से तथा उसके बाद हेलीकाप्टर से बिलासपुर पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम औलख निवास पर पहुंचकर पंडाल में पहुंचे। फिर वह सीधे स्टेज पर पहुंचे। तथा स्टेज पर पहुंचकर वर वधु को गुलदस्ता भेंट किया तथा कुछ गिफ्ट भी दिए। इसके बाद सामूहिक रूप से फोटो भी खिंचाया और फोटोग्राफर से चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि भाई फोटो खींच गया ना । मुख्यमंत्री के साथ में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर स्वतंत्र देव सिंह एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी स्टेज पर पहुंचे
उसके बाद मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे जहां उन्होंने भोजन ग्रहण किया। इसके बाद में हेलीकॉप्टर द्वारा सीधे बरेली के लिए वापस चले गए और वहां से वायुयान से लखनऊ अपने आवास के लिए रवाना हो गए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी विवाह समारोह में पहुंचे । जहां उन्होंने स्टेज पर पहुंचकर वर वधु को आशीर्वाद स्वरुप कुछ गिफ्ट भी दिए।
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त विवाह समारोह में पहुंचकर वर वधु को आशीर्वाद देने वालों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री गुलाब देवी जी, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री दानिश अंसारी , राज्य मंत्री रजनी तिवारी , राज्य मंत्री अजीत पाल, राज्य मंत्री मन्नू लाल कोरी ,मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एस पी गोयल , रामपुर के सांसद घनश्याम सिंह लोधी , एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, उत्तराखंड के मंत्री सौरभ बहुगुणा, पूर्व मंत्री अरविंद पांडे, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व मंत्री रणजीत सिंह राणा, मिलक विधायक राजबाला, मुरादाबाद के विधायक रितेश गुप्ता, रुद्रपुर के विधायक शिव अरोड़ा ,बेगम नूर बानो आदि उपस्थित रहे,