रामपुर। समाजवादी पार्टी के नेता रहे आजम खान बुधवार को कोर्ट में पेश हुए। उनके खिलाफ डूंगरपुर बस्ती खाली कराने के मामले में सुनवाई होनी है। इसमें आजम खान, अज़हर खान समेत आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चल रहा है। मामले में बहस पूरी हो चुकी है, जल्दी ही सेशन कोर्ट से अपना फैसला सुना सकती है।
डूंगरपुर बस्ती केस में सपा नेता आजम खान, अजहर खान सहित कुल 8 लोगों के खिलाफ मामला चल रहा है। गौरतलब है कि आजम खान पर साल 2019 में बस्ती खाली कराने के 12 मुकदमें दर्ज हुए थे। इन में उनके खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, डकैती, आपराधिक षड्यंत्र रचने के आरोप लगाए गए थे। इस मामले में दोनों पक्षों की बहस पूरी हो चुकी है । ऐसे में अब आजम खान और अन्य आरोपियों पर कोर्ट का बड़ा फैसला जल्द ही आएगा।