बदायूं: वेदामऊ वैदिक विद्यापीठ के संस्थापक और हिंदी दैनिक “बदायूं अमर प्रभात” के प्रधान संपादक की माता का निधन

बदायूं: वेदव्रत आर्य की धर्मपत्नी एवं संपादक वेद भानु आर्य की माता जी राम बेटी आर्य (85) का बीमारी के चलते बरेली अस्पताल में निधन हो गया । वह धर्म परायण, समाजसेवी और विद्वानों का सम्मान करने वाली थीं, उनके निधन की सूचना से जहां पत्रकारिता जगत में शोक हैं वहीं ककराला निवासी वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खान राजपूत उर्फ मामू ने उनके घर जाकर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।
बता दे मृतक राम बेटी आर्य, हामिद अली खान राजपूत की मूंह बोली बहिन थी और उनके विगत 28 वर्षों से लगातार राखी बांधती थी। हामिद अली राजपूत भी उनसे अपनी सगी बहिन की तरह ही रिश्ता रखते थे। एक भाई के रूप में हर समय उनके त्योहारों में भी उनके साथ रहते थे।
जनपद के विभिन्न पत्रकार सगठनों भारतीय पत्रकार संघ, उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा, अखिल भारतीय हिंदी पत्रकार संघ आदि ने उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार को इस गहन दुख को सहन करने की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। वेद भानु आर्य के घर पर सुबह से ही पत्रकार साथियों ने पहुंचना शुरू कर दिया था। जिसमें हामिद अली राजपूत उर्फ मामू, मुहम्मद शमसुद्दीन शम्स, इंतज़ार हुसैन, पंकज गुप्ता, प्रशांत गुप्ता ,आकाश सक्सैना, समीर सक्सेना,प्रदीप कुमार राजीव पाल, सचिन भारद्वाज, भारत शर्मा ,राज कमल,चितरंजन , शरद शंखधार,अजय पाठक आदि अनेक पत्रकारों के अलावा पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि विपिन यादव भी शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.