बुलन्दशहर: जहांगीरपुर क्षेत्र के गाँव नार मोहम्मदपुर निवासी अमन उर्फ टिंकू पुत्र सुखपाल सिंह दूध का काम करता था। 25 जनवरी की शाम घर से पैसा लेकर अपने गांव में ही अगरिया मौहल्ले में दूध का हिसाब करने के लिए गया था, लेकिन घर वापस नही आया। 26 जनवरी को अमन उर्फ टिंकू की पत्नी मीरा देवी ने जहांगीरपुर थाने पर गुमशुदगी की तहरीर दर्ज की। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की अमन उर्फ टिंकू का शव ग्राम नार मौहम्मदपुर के पास बम्बे के किनारे पडा हैं। मृतक की पत्नी ने खडक सिंह महताब निवासीगण नार मौहम्मदपुर एवं उसके साले के विरुद्ध तहरीर देकर नामज़द किया।जहांगीरपुर पुलिस द्वारा जाँच में खडक सिंह महताब निवासीगण नार मौहम्मदपुर व उसके साले की नामजदगी गलत पायी गयी तथा घटना में आदित्य का नाम प्रकाश में आया। 28 जनवरी को पुलिस द्वारा अभियुक्त आदित्य को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूँछताछ करने पर उसके पास से हत्या में प्रयुक्त बलकटी, मृतक का मोबाइल बरामद किया गया। अभियुक्त ने बताया कि मृतक ने कुछ दिन पूर्व उसके सामने ही अपने मोबाइल में यूपीआई पिन बनाया था तथा एक दिन अभियुक्त को मृतक के मोबाइल में मैसेज देखकर पता चला कि उसके बैंक खाते में 12 लाख रुपये हैं। अभियुक्त के मन में लालच आ गया तथा वो ये रुपये निकालना चहाता था। इसलिए अभियुक्त द्वारा अमन उर्फ टिंकू को बैटरी देने के बहाने खेत में बुलाया तथा रास्ते में बलकटी से वार कर अमन उर्फ टिंकू की हत्या कर दी गयी तथा उसका मोबाइल व सिम लेकर फरार हो गया था। अभियुक्त को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है।