सिकंदराबाद: राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आराधना वर्मा ने बताया कि सोमवार को अग्रसेन पीजी कॉलेज, सिकंदराबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन सिकंदराबाद देहात के गाँव छियासियागडी में किया गया, जिसका मुख्य विषय मतदाता जागरूकता रहा।
इस अवसर पर सभी स्वयं सेवकों ने रंगोली एवं पोस्टर के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सभी स्वयंसेवकों ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया। स्वयं सेवकों ने समूह में बंटकर मतदान हमारा अधिकार व कर्तव्य विषय पर सुंदर रंगोली बनाई जिसमे सभी ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।इसके पश्चात मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जो महाविद्यालय से प्रारंभ होकर हीरा कॉलोनी होते हुए फादर अकादमी के सामने से होते हुए छियासियागडी पहुँची। वहाँ पर स्वयं सेवकों ने रैली के द्वारा जनसमुदाय को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस मौक़े पर प्रो. सुशील कुमार, हरकेश कुमार, धर्मसिंह यादव, कमल सिंह नेगी, बिजेन्द्र सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।