सिकंदराबाद : गणतंत्र दिवस के अवसर पर विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर, दयावती दीवान सिंह शुक्ल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, जतन स्वरूप डिग्री कॉलेज, एम०एस० इंटर कॉलेज, जैन इंटर कॉलेज सहित सभी कॉलेजो मे ध्वजारोहण किया गया। दयावती दीवान सिंह शुक्ल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर शिरकत की और कहा कि, पीएम मोदी ने अमृत महोत्सव वर्ष में आह्वान किया था, कि अगले पच्चीस सालों में एक व्यापक कार्य योजना पर हमें आगे बढ़ना होगा, इन वर्षों में हम कैसा भारत चाहते हैं। देश में संविधान सर्वोपरि है, संविधान हमें एक ही बात के लिए आग्रही बनाता है कि हर काम देश के नाम हो, अगर हम देश के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान का भाव व्यक्त करते हैं तो हर व्यक्ति, जाति, मज़हब और संप्रदाय इस देश में ख़ुद से सुरक्षित महसूस करेगा। विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! यह राष्ट्रीय पर्व हमें अपने अमर सेनानियों के स्मरण के साथ ही ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना की सिद्धि हेतु प्रतिबद्ध होने का अवसर भी प्रदान करता है. आइए, ‘समर्थ-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण के लिए हम सभी संकल्पित हों।