PDA पखवाड़ा के अंतर्गत बदायूँ लोकसभा की बिसौली विधानसभा के ग्राम रानेट गोविन्द पुर व सुरैनी पापड़ी में “जन पंचायत” का आयोजन
बदायूं: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय आवाहन पर PDA पखवाड़ा के अंतर्गत बदायूँ लोकसभा की बिसौली विधानसभा के ग्राम रानेट गोविन्द पुर व सुरैनी पापड़ी में “जन पंचायत” का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप में बिसौली से विधायक आशुतोष मौर्य सम्मिलित हुए,अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने की।
ग्राम रानेट गोविंदपुर पर जन पंचायत में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि पिछड़े,दलित,अल्पसंख्यक तथा शोषित अगड़ों को सयुंक्त करके पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अखिलेश यादव ने PDA का नाम दिया है। भाजपा नेताओं ने 2014 में कहा था कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे, हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे,विदेशों से काला धन वापस लायेंगे तथा हर भारत वासी के खाते में पन्द्रह लाख रुपये आएंगे,आज केंद्र की भाजपा सरकार को साढ़े नौ वर्ष और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को साढ़े छह वर्ष पूर्ण हो चुके हैं इन सभी वादों में से भाजपा नेताओं ने कोई भी वादा पूरा नही किया है परंतु किसानों के खाद के कट्टे में से दस किलो यूरिया कम करके उसके दाम बढ़ा दिए,किसानों की कृषि लागत बढ़ा दी,युवाओं को रोजगार तो नही मिला परन्तु शिक्षित युवाओं को पकौड़ा बेचने की नसीहत भाजपा के नेताओं द्वारा दी गयी।आधे से अधिक सत्र निकलने के बाद गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य की बढ़ोतरी की बात की जा रही है।उत्तर प्रदेश के किसान,छात्र,पिछड़े,दलित,अल्पसंख्यक,व्यापारी,महिलाएं सहित समाज का हर वर्ग भाजपा नेताओं के झूठ को अच्छी तरह से समझ चुके हैं तथा आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अखिलेश यादव को इतनी ताकत देने को संकल्पित है कि बिना समाजवादी पार्टी की भागीदारी के कोई सरकार न बन सके।
इस मौके पर मनोहर सिंह,मोहर सिंह पाल,शब्बीर खान,राजेन्द्र गुरुजी,महेंद्र प्रताप,राकेश प्रजापति,अशोक यादव,अंकुर यादव,महाबीर सिंह,अरुण पटेल,हरिभान सिंह,सोमेश प्रताप सिंह,जगत सिंह यादव,बाजिद खान,रामबाबू यादव,रामलखन प्रधान,प्रभाकर शर्मा,अकील अंसारी,ठाकुर राहुल सिंह,सतीश यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
इससे पूर्व गुन्नौर विधानसभा में गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में मा0 धर्मेन्द्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।