रामपुर: उद्योग मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि संगठन सर्वोपरि है और संगठन के कर्मठ- निष्ठावान कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है। मैं सभी कार्यकर्ताओं को नतमस्तक होकर प्रणाम करता हूं। जसवंत सैनी एवं हरि सिंह ढिल्लों चुनाव प्रभारी लोकसभा संगठनात्मक बैठक लेने रामपुर आए थे।
राम विहार स्थित जिला कार्यालय पर द्वीप प्रज्वलन के उपरांत वंदे मातरम का गायन तत्पश्चात जसवंत सैनी जी एवं हरी सिंह ढिल्लों का पटके पहना कर एवं बुके भेंट कर स्वागत किया गया। जसवंत सैनी ने पार्टी पदाधिकारीयों से परिचय प्राप्त करते हुए संगठनात्मक गतिविधियों एवं कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की उन्होंने प्रत्येक मंडल अध्यक्षों से कार्यो को गति देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव सन्निकट है ऐसे में संगठनात्मक गतिविधियों को गति देना आवश्यक है उन्होंने चल रहे विभिन्न अभियानों के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली तथा अभियान प्रमुखो को तेजी लाने का आग्रह किया।
उक्त बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश गंगवार को लोकसभा संयोजक ऋषि पांडे को किसान मोर्चा का जिला संयोजक बनाए जाने पर हर्ष प्रकट किया गया तथा जिलाध्यक ने उनका पटका पहनाकर स्वागत किया।
उक्त बैठक में हरि सिंह ढिल्लों ने कहा कि रामपुर के कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं ने इतिहास लिखा है जिसकी कीर्ति पूरे देश में गूंजी है। रामपुर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पर हम सबको गर्व है इस लोकसभा की सीट भी आप सभी लोगों के सहयोग एवं मेहनत से जीती जाएगी ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है। उन्होंने कहा कि चुनाव को हल्के में नहीं लेना है पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ना है।
समापन उद्बोधन में जल अध्यक्ष हंसराज पप्पू ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता मेरी पूंजी है और मुझे उन पर पूर्ण विश्वास है उन्होंने ऊर्जा भरते हुए कहा कि रामपुर के कार्यकर्ता जिस कार्य में लगते हैं उसमें सफलता अवश्य प्राप्त होती है।
सांसद घनश्याम सिंह लोधी, पैक्स फेड के पूर्व अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, पूर्व विधायक काशीराम दिवाकर,ज्वाला प्रसाद गंगवार, बीना भारद्वाज,अभय गुप्ता श, लोकसभा संयोजक सुरेश गंगवार, जगपाल सिंह यादव, रविंद्र सिंह रवि, अशोक बिश्नोई, राजीव मांगलिक, सतनाम सिंह, हरीश गंगवार, प्रेम शंकर पांडे,सुनीता सिंह सैनी, शकुंतला लोधी, पारुल अग्रवाल, महेश मौर्या, अनुज सक्सेना, संजय पाठक, पंकज लोधी, के पी सिंह, अवधेश शर्मा, प्रमोद आहूजा, सविता सक्सेना, महेंद्र सैनी, रवि रोहेला, ऋषि पांडे, रघुवीर सागर, पीयूष सक्सेना, आदि उपस्थित थे।