मिर्जापुर से रवि यादव की रिपोर्ट।
15 अक्टूबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि मेला विन्ध्याचल-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने अपनी प्रबंन्ध व्यवस्था को चौक चौबंद कर ली है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष-2018 में नवरात्र मेले को राज्यस्तरीय मेला घोषित किया गया था। मां विन्ध्यावासिनी का दर्शन पूजन करने स्थानीय दर्शनार्थियों के साथ-साथ अन्य प्रान्तों एवं जनपदों से भी श्रद्धालुजन अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए यहां आते हैं।
आगामी शारदीय नवरात्रि मेला जो दिनांकः14/15.10.2023 से प्रारम्भ हो रहा है जिसे सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 10 जोन व 21 सेक्टर में विभक्त कर पुलिस बल का डिप्लायमेंट किया गया है —
1- सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 02-सुपर जोन में बांटा गया है । प्रत्येक सुपर जोन के प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी होंगे ।
2- सम्पूर्ण मेंला क्षेत्र को 10 जोन में बांटा गया है, प्रत्येक जोन के प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक रैंक के अधिकारी होंगे ।
3- सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 21 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, प्रत्येक सेक्टर के प्रभारी निरीक्षक रैंक के अधिकारी होंगे ।
4- सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में मंदिर परिसर , सभी चौराहों, गलियों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा व ड्रोन कैमरे द्वारा लगाकर सतत् रूप से सतर्क दृष्टि रखते हुए मेला क्षेत्र में सम्पूर्ण गतिविधियों पर निगरानी की जायेगी ।
5- यातायात प्रबंधन हेतु पार्किंग स्थलों का व्यवस्थापन, पर्याप्त बैरियर स्थापित कर रूट डायवर्जन किया जायेगा, जिसके लिए पर्याप्त पुलिस बल का डिप्लॉयमेंट भी किया जायेगा ।
6- मेला के दौरान नटवां-गैपुरा मार्ग पर बड़े वाहन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे, आवश्यक वस्तु सेवाएँ, स्कूली बसे एवं एम्बुलेस सेवा संचालित रहेंगी ।
सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में लगने वाले पुलिस बल का पद सहित संख्यात्मक विवरण —
02 अपर पुलिस अधीक्षक, 14 क्षेत्राधिकारी, 42 निरीक्षक, 260 उप-निरीक्षक, 18 महिला उप-निरीक्षक, 1490 आरक्षी/मुख्य आरक्षी, 268 महिला आरक्षी, 18 यातायात उप-निरीक्षक, 72 यातायात आरक्षी/मुख्य आरक्षी तथा 02 कम्पनी पीएसी बल, 03 क्रेन, ड्रोन कैमरा, पीएसी फ्लड कम्पनी लगायी गयी है ।