सिकंदराबाद। नवागत कोतवाली निरीक्षक प्रताप सिंह ने बुधवार को नगर क्षेत्र के मीट विक्रेता और कबाड़ियों के साथ कोतवाली परिसर में एक बैठक आयोजित की। कोतवाली निरीक्षक प्रताप सिंह ने मीट विक्रेता और कबाड़ियों को हिदायत देते हुए साफ तौर पर कहा कि कोई भी अवैध काम ना करे।
उन्होंने मीट विक्रेताओं से खुले में मीट बेचने व अवैध पशुओं का कटान ना करने की हिदायत दी। वही कबाड़ियों को चोरी का सामान ना खरीदने की हिदायत दी। कोतवाल प्रताप सिंह ने दो टूक कहा कि गलत कार्यो में लिप्त पाएं जाने पर उनका यहां कोई बख्शीश नही है , कोई अवैध कार्यों में लिप्त पाया जाता है तो उसकी जगह जेल में है। कहा कि किसी को कोई परेशानी है तो सीधा कोतवाली आकर उनसे मिल सकता है। इस दौरान नगर क्षेत्र के दर्जनों मीट विक्रेता एवं कबाड़ी मौजूद रहे।