प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने नगला मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान
देश ही नहीं पूरा विश्व राममय हो गया है : गुलाब देवी
बदायूँ : भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान के अनुरूप जिला प्रभारी मंत्री गुलाब देवी, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने सिविल लाइन के नगला मंदिर में स्वच्छता अभियान सेवा कर श्रमदान किया एवं दीवार लेखन अभियान के निम्मत रानी लक्ष्मीबाई चौराहा पर एक बार फिर मोदी सरकार लिखा व जिले में जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं ने देव स्थानों व तीर्थ स्थल पर श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया।
प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि 500 वर्षाे के कठिन संघर्ष के बाद यह दिन आया है 22 जनवरी को रामलला अपने गर्भगृह में प्रतिष्ठित होंगे। इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आस पास के देवालयों में स्वच्छता अभियान चलाने का सभी से आव्हान किया है, और उनके पर आह्वान सभी लोग स्वच्छता अभियान में लगे हैं। पूरे विश्व के लिए यह गर्व एवं गौरव का पल है, कि अयोध्या में भव्य दिव्य श्री राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। आज देश ही नही पूरा विश्व राममय हो गया है और प्रत्येक व्यक्ति आज गर्व की अनुभूति कर रहा है। भगवान राम इस देश के कण कण में बसे हैं, साथ ही कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्याधाम में ऐतिहासिक विकास कार्य कराए गए हैं। एक निश्चित समय सीमा के अंदर एयरपोर्ट का निर्माण, रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण, चौड़ी सड़कों का काम हुआ।
इस मौके पर शैलेन्द्र मोहन शर्मा, आशीष शाक्य, मनोज गुप्ता, राहुल रावत, जितेंद्र सोनकर, मुकेश यदुवंश, जोगेन्द्र सिंह पटेल, डीपी पाल, रजनीश पटेल, अमन मयंक शर्मा, अनुभव उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।