मीरांपुर: राम मय हुआ ज्ञानस्थली का प्रांगण
बच्चों को दी गई मर्यादा पुरुषोत्तम के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख
मीरांपुर। ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के विग्रह की स्थापना का पर्व अत्यंत श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर नाट्य गीत प्रस्तुति के माध्यम से प्रभु श्रीराम के स्वरूप की उपासना की गई तथा बच्चों को उनके जीवन के प्रेरक प्रसंग सुनाकर उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। नन्हे बच्चों नुवान नंदवानी, उत्कर्ष सैनी, विधिका एवं माधव शुक्ला ने क्रमशः प्रभु श्री राम, लक्ष्मण, सीता जी एवं हनुमान जी के मानव स्वरूप का मंचन करते हुए बेहतरीन प्रस्तुति दी ।
नीरा तोमर के नेतृत्व में शिक्षिका लक्ष्मी गंगपुरी, रजनी, कविता, आयुषी, सोनिया सैनी, अमनप्रीत, रेखा, अर्चना शर्मा स्मिता, नरेंद्र कौर, बचन कौर, ऋतु नंदवानी, श्रुति एवं शिवोम शर्मा आदि ने भजन कीर्तन के माध्यम से प्रभु श्रीराम की आराधना की। छात्रा अंजली पाल द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया ।
विद्यालय के चेयरमैन बी पी सिंह ने संबोधित करते हुए कहा की राम एक विचारधारा हैं तथा उनका सम्पूर्ण जीवन प्रेरक एवं बड़ी सीख देने वाला रहा है । बच्चों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने कहा कि श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया है क्यूंकि उन्होंने विषम परिस्थितियाँ होते हुए भी मर्यादित रहकर अपने सम्पूर्ण दायित्वों का इस प्रकार निर्वहन किया था जैसे कि कोई सर्वोत्तम पुरुष ही कर सकता है । उन्होंने बच्चों को अपने धर्म ग्रंथों का अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन छात्रा वृंदा गुप्ता एवं शिखा द्वारा किया गया । इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।