सहारनपुर: अयोध्या में श्रीराम मंदिर की 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में उत्सव का माहौल है। श्रीराम मंदिर को लेकर हिंदू-मुस्लिम समेत हर वर्ग के लोग प्रसन्न हैं। सहारनपुर के जिला कारागार में हत्या के मामले में बंद मुस्लिम बन्दी सदरुद्दीन उर्फ सदरू ने भी लकड़ी का श्रीराम मंदिर जेल में रहकर बनाया है।
उसका सपना है कि वह इस मंदिर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट करें। रामपुर मनिहारान निवासी सदरुद्दीन नौ साल से एक हत्या के मामले में सजा काट रहा है। सदरुद्दीन जेल आने से पहले ही लकड़ी की कारीगरी करता था। उसने पहले भी लकड़ी के कई तरह के सामान बनाए हैं। जेल में भी उसने लकड़ी की नक्काशी का काम जारी रखा। सदरू ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमित दुबे से इच्छा जताई कि राम मंदिर मॉडल बनाना चाहता है।
इस पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमित दुबे ने डिजाइन का प्रतिरूप उपलब्ध कराया। सदरुद्दीन ने करीब 1 महीने की कड़ी मेहनत करके बिना किसी आधुनिक तकनीक और मशीनरी के लकड़ी का राम मंदिर बनाया है। जिसकी प्रतिकृति अयोध्या में श्रीराम मंदिर जैसी है। पिछले वर्ष सितंबर में यह मॉडल तैयार हो गया, जिसकी प्रशंसा कारागार मंत्री डॉ धर्मवीर प्रजापति भी कर चुके हैं। सदरू की इच्छा है कि जेल से बाहर आने के बाद वह अपने हाथ से इस मंदिर के मॉडल को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट करे।