बदायूँ: जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अधूरे व अपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता पर पूर्ण एवम थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन के दिए निर्देश
बदायूँ : जिलाधिकारी मनोज कुमार ने निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अधूरे व अपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता पर पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापरक ढंग से व समयबद्धता के साथ पूर्ण हो। कार्य पूर्ण होने पर उसका यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट(यू0सी0) लंबित न रहे इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने निर्माण कार्यों का थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन भी कराने के निर्देश दिए।
विकास भवन स्थित सभागार में आहूत बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने विभाग से संबंधित निर्माण कार्यों का कम से कम दो बार आवश्यक रूप से निरीक्षण करें व निरीक्षण के समय की फोटो कराकर उसके साथ आख्या भी आवश्यक रूप से उपलब्ध कराएं।
जिलाधिकारी ने बगरैन में मिनी स्टेडियम का निर्माण एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डाइट के ऑडिटोरियम के कार्यों को प्राथमिकता पर पूर्ण कराकर उसके हैंडओवर की कार्यवाही भी प्राथमिकता पर कराई जाए। उन्होंने मुजरिया में बन रहे ड्रग वेयरहाउस को 30 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उन्होंने उसहैत व समरेर के राजकीय हाईस्कूल की टेस्टिंग रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए। उन्होंने कहा कि अगर विद्यालय जीर्णशीर्ण अवस्था में है तो उसको तुड़वा दिया जाए क्योंकि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने जनपद के निर्माण कार्यों पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न निर्माण कार्यों की जानकारी बैठक के दौरान उपलब्ध कराई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य विभाग अधिकारीगण उपस्थित रहे।