सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने रामपुर पहुंचकर स्वच्छता अभियान के तहत मंदिर में सफाई अभियान चलाकर लगाई झाड़ू
रामपुर : सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने रामपुर पहुंचकर स्वच्छता अभियान के तहत मंदिर में सफाई अभियान चलाकर झाड़ू लगाई।
रामपुर में जेपीएस राठौर सहकारिता मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दो दिवसीय प्रवास पर रामपुर पहुँचे थे।
राठौर ने भंमरौआ स्थित शिवालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाई एवं सफाई की तत्पश्चात शिव मंदिर में जलाभिषेक कर पुष्पार्पण किया,भोलेनाथ से देश की प्रगति तथा जनता के खुशहाल जीवन की कामना एवं प्रार्थना की।
राठौर ने भंमरौआ गांव में लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत पेंटिंग कर दीवार लेखन किया जिसमें कमल का फूल बनाकर इस बार फिर मोदी सरकार का नारा लिखा। जिला प्रशासन/ मुख्य विकास अधिकारी विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गरीब महिला पुरुषों को जैकेट पहनाई ।
तथा कंबल वितरण किया।इस अवसर पर राठौर ने कहा कि मोदी एवं योगी सरकार ने देश-विदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है तथा उनके नेतृत्व में देश एवं प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।
सुशासन का राज स्थापित हुआ है गरीबों के हिस्से के पैसों को हड़पने वाले जेल में हैं या उन पर कार्रवाई चल रही है सरकार द्वारा दिया गया कोई भी पैसा/ सहायता लाभार्थी के सीधे बैंक अकाउंट में पहुंचती है बिचौलियों और दलालों का काम खत्म हो चुका है।
आयत लगातार कम किया जा रहा है एवं निर्यात के क्षेत्र में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं मेक इन इंडिया की तर्ज पर एक जिला एक प्रोडक्ट की तर्ज पर प्रत्येक जिले के उद्योगों को प्राथमिकता के आधार पर विकसित किया जा रहा है ।
रक्षा के क्षेत्र में आज भारत आत्मनिर्भर हैं,कार्यक्रमों की इन कड़ी में मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल, भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू , जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी , ज्वाला प्रसाद गंगवार, नगर पालिका अध्यक्ष दीक्षा गंगवार, जगपाल यादव, मोहनलाल सैनी, अभय गुप्ता, राजीव मांगलिक, शकुंतला लोधी, हरीश गंगवार, मोहन लोधी, देवेंद्र सैनी, दिनेश शर्मा, अवधेश शर्मा, अर्जुन रस्तोगी, प्रदीप कुमार, आदि उपस्थित थे।