राम मन्दिर आन्दोलन में सम्मिलित रहे कारसेवकों का अभिनंदन

सिकंदराबाद में राष्ट्र चेतना मिशन ने किया सम्मान समारोह

सिकंदराबाद: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में राष्ट्र चेतना मिशन के कारसेवक सम्मान समारोह की कड़ी में सिकंदराबाद में भी अयोध्या और जेल जाने वाले 60 से अधिक कारसेवकों का अभिनंदन किया गया।
बुधवार को सिकंदराबाद के मेन बाजार सब्जी मंडी में स्थित आर्य समाज मन्दिर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने उपस्थित कारसेवकों के योगदान को नमन करते हुए श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति हेतु सैकड़ों वर्षों के संघर्ष पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सनातन हिंदू समाज के सतत परिश्रम, धैर्य और सामूहिक योगदान से ही अयोध्या में पुनः भव्य मंदिर की शुभ घड़ी आई गई। 1990 कार सेवा के दौरान अयोध्या में कारसेवकों के वाहिनी प्रमुख रहे तथा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सिद्धपीठ सुनपेडा के महन्त स्वामी क्रांति महाराज ने तत्कालीन रामविरोधी सरकारों के निर्मम अत्याचार और प्रशासन की क्रूरता का वर्णन किया। उन्होंने उक्त आंदोलन में पुलिस की गोलियों से वीरगति को प्राप्त हुए असंख्य कारसेवकों को भावुक श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वयोवृद्ध स्वयंसेवक तथा 1990 और 1992 दोनों कारसेवा में अग्रणी रहे 93 वर्षीय वरिष्ठतम कारसेवक भजनलाल बोहरा ने भी अनेक संस्मरण साझा करते हुए इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए देश के संत समाज, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा समस्त सनातन हिंदू समाज को बधाई दी।
कार्यक्रम में प्रोफेसर सतीश चन्द्र , डॉक्टर नरेश कुमार, अनिल गोयल आदि सहित अनेक कारसेवकों ने भी अपने अनुभव प्रस्तुत किए। भाजपा के वरिष्ठ नेता पिंकी बोहरा एवं मोहित गौड़ एडवोकेट ने संयुक्त रूप से मंच संचालन किया।
राष्ट्र चेतना मिशन अध्यक्ष हेमन्त सिंह, नगर पालिका चेयरमैन डॉक्टर प्रदीप दीक्षित, कार्यक्रम संयोजक मोहन सैनी, भाजयुमो जिला महामंत्री नवीन शर्मा, गौरव प्रताप सिंह, विकास सिंह, कोमल भाटी आदि सहित मंचासीन अतिथियों ने सभी कारसेवकों को फूलमाला एवं भगवा अंगवस्त्र के साथ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्रतीक चित्र भेंट किए। स्वस्ति वाचन एवं पुष्प वर्षा के साथ सभी का सामूहिक अभिनंदन किया गया। आयोजकों ने दिवंगत कारसेवकों के परिजनों को भी सम्मानित किया।कारसेवक सम्मान समारोह में डॉक्टर नरेश कुमार, भजन लाल बोहरा, सतीश चंद्र, अरुण प्रकाश, वीरेन्द्र सैनी, अवनीश गुप्ता, अनिरुद्ध शास्त्री, वीरेन्द्र मलिक, प्रमोद कुमार, मूलचंद गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, प्रेमचंद शर्मा, देवेन्द्र कुमार, ब्रह्म सिंह, धर्मपाल सिंह, जगदीश कुमार, सुभाष चंद्र, रामभूल सिंह, ओमवीर सिंह, प्रेमचंद निम, रमेश चंद जैन, जय प्रकाश गुप्ता, विवेकानंद सैनी, रमेश गुप्ता, विपुल, राकेश कुमार, राजेश सैनी, महेन्द्र शर्मा, राजेश जोशी, ज्ञानचंद जैन, आनंद जैन, अनिल कुमार, विजय कौशल, शरद अग्रवाल, कैलाश चंद, राज रतन, विकास कुमार, मोहन लाल, रामपाल, आशुतोष, जगत नारायण, सजन लाल पावड़िया, देवेन्द्र कुमार, जय प्रकाश सैनी, प्रशान्त कुमार, बृज भूषण गर्ग, जगदीश कौशल, डाल चंद सैनी, दौलत राम राणा, बालमुकुंद सैनी, सुधा रानी सैनी, सुशील शर्मा, संजय गर्ग, महावीर सैनी, राकेश, अनिल लोधी, महेश सैनी, लक्ष्मण दास, रामलाल लोधी, मनवीर तेवतिया, खजान सिंह, गुरुदयाल, अरविंद, विजय पाल सिंह, संजय लाल, राकेश गर्ग, कोमल भाटी आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.