शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 42 मोबाइल बरामद

बुलन्दशहर – 3 जनवरी को चन्द्रप्रकाश सिंह पुत्र जगरूप सिंह निवासी ग्राम कुतीना थाना मांडण जनपद अलवर राजस्थान ने अनूपशहर थाने में तहरीर दी कि अनूपशहर मे इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड एक शिपमेंट हब है जिसमे से कुछ शिपमेंट गायब है ।इस सम्बन्ध में अनूपशहर थाने में अज्ञात के विरुद्ध मुक़दमा पंजीकृत किया गया।
जांच के दौरान प्रकाश में आये घटना में संलिप्त अभियुक्त प्रीत डागर पुत्र राजरुप निवासी ग्राम बुढाना थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर, को पुलिस ने ग्राम दुगरऊ के सामने बुलन्दशहर रोड से चोरी के 42 मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनी- एप्पल, वीवो, सैमसंग, वन प्लस आदि के (कीमत करीब 25 लाख रुपये) सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी का ही कर्मचारी है, जिसके द्वारा अपने मैनेजर व अन्य साथी के साथ मिलकर फर्जी पते पर ऑनलाइन मोबाइल व अन्य सामान बुक करते थे तथा ऑनलाइन ऑर्डर किये गये मोबाइल व अन्य सामान के पैकेट में धोखाधड़ी कर उसी वजन का अन्य सामान (जैसे साबुन) रखकर कम्पनी को वापस भेज देते थे। अभियुक्त को गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.