बुलन्दशहर । रविवार को वेटरन्स दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिकों को उनकी भारतीय सशत्र सेनाओं में सेवा, साहस और समर्पण एवं शहीद सैनिकों के परिजनों और आश्रितों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए निकुंज हॉल नुमाइश में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कायर्क्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मीराज सिंह, विधायक स्याना देवेन्द्र लोधी ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। कार्यकम में देश की सेवा में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीद के परिजनों एवं विभिन्न युद्धों में भाग लेने वाले तथा पदक विजेता सैनिकों को शॉल, मोमेंटो एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया एवं कहा कि यह हम सभी के लिए सम्मान की बात है कि सबसे अधिक सैनिक और भूतपूर्व सैनिक जनपद बुलंदशहर से है, जिन्होंने अपने अदम्य साहस का युद्ध मे परिचय देकर जनपद का नाम रोशन किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सैनिकों एवं उनके परिजनों की कोई भी समस्या है तो उसके बारे में अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि उनके स्तर से सभी को निर्देशित किया गया है । सैनिकों से सम्बंधित शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाए। आईजीआरएस के माध्यम से भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके साथ ही सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए जिलाधिकारी ने कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत सभी भूतपूर्व सैनिकों को स्वयं भोजन भी कराया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 प्रशांत कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश, उप जिलाधिकारी गजेन्द्र, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ए0के0 शर्मा उपस्थित रहे।