रामपुर. सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम की कार्ययोजना के अनुसार कन्या इण्टर कालेज, खारी कुआँ रामपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं और अभिभावकों को पतंग आकृति की मानव श्रृंखला एवं पोस्टर बनाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम के आयोजन में कन्या इण्टर कालेज खारी कुऑ रामपुर की प्रधानाचार्या लक्ष्मी यादव ने सभी छात्राओं, जो वोटर हैं तथा उनके अभिभावकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय की समस्त शिक्षिकों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। छात्राओं को बताया कि मतदान में महिलाओं की सहभागिता बहुत जरूरी है ,तथा सही प्रत्याशी को वोट देने से आपके भविष्य में सकारात्मक सुधार आ सकता है, इसलिए जागरूक होकर वोट देने के लिए अपने बड़े बुजुर्गों को प्रेरित करें। वहीं 18 वर्ष पूर्ण कर चुकी छात्राओं को निष्पक्ष रहकर स्वतंत्रतापूर्वक मतदान करने के लिए प्रेरित किया।जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को प्रोत्साहित किया गया।