मोदी ने देश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली है : दीपमाला गोयल

भाजपा सरकार बिना भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है :- सोवरन सिंह राजपूत

बदायूँ।विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम बदायूँ में जगह जगह ग्राम पंचायत व नगर निकाय स्तर पर हुए जिसमें एलडी वैन के माध्यम से योजनाओं को दिखाया गया साथ ही भाजपा जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगो को अवगत कराया।

निवर्तमान चेयरमैन दीपमाला गोयल ने ब्लॉक सहसवान के रियोनाई दलाई और रियोनाई कुन्दन गांव में भाजपा सरकार त्यौहार पर मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का कार्य किया है। साथ ही रक्षाबंधन पर बहनों को निशुल्क बस सेवा दी है, ये सब भी कार्य आप सभी की खुशहाली के लिए हो रहे हैं। नौजवानों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार प्राप्त हो सके, इसके लिए कार्य रही है, डबल इंजन की भाजपा सरकार।

जिला उपाध्यक्ष नेकपाल कश्यप ने ब्लॉक सहसवान के नगला चोई गांव में कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली है। उनके नेतृत्व में दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है और देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं। साथ ही कहा आप लोगों की सुविधा के लिए प्रत्येक गांव को सड़क, पेयजल आदि की योजनाओं जोड़ने का कार्य किया।

जिला उपाध्यक्ष सोवरन सिंह राजपूत ने ब्लॉक कादरचौक के सकरी कासिमपुर व इस्माईलपुर गांव मद कहा भाजपा सरकार बिना भेदभाव के सभी गरीबों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पहले जहां गरीबों के राशन पर डकैती और भ्रष्टाचार का बोलबाला होता था, गरीब को राशन नहीं मिलता था, वहीं मोदी व योगी सरकार में मुफ्त राशन मिल रहा है।Modi has changed both the picture and destiny of the country: Deepmala Goyal

इस तरह जगह जगह हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के नगर व ब्लॉक कार्यक्रम में ब्लॉक सहसवान के परसोना गांव में पूर्व विधायक राजेश यादव, नगर पंचायत इस्लामनगर में पूर्व विधायक दयासिन्धु शंखधार, पूर्व प्रत्याशी डीके भारद्वाज ने नगर पंचायत इस्लामनगर/रुदायन के इस्लामनगर नगर व रुदायन कार्यालय में, ब्लॉक आसफपुरऔर बिसौली के ओरछी व कोट गांव में अशोक भारतीय, ब्लॉक दहगवां के वजीपुर व लोहरापुर गांव में सुभाष चंद्र गुप्ता, ब्लॉक आसफपुर के सुरेनी पापड़ी गांव में दुर्गेश वार्ष्णेय, ब्लॉक दहगवां के दानपुर गांव में नीलम गुप्ता, ब्लॉक इस्लामनगर खजुरिया श्रीराम व खुशहालपुर गांव में गजेन्द्र यादव, ब्लॉक आसफपुर के महोरी गांव में ओम कृष्ण सागर, ब्लॉक आसफपुर के परमानन्दपुर गांव में अनुपम पाठक, ब्लॉक कादरचौक के सकरी कासिमपुर व इस्माइलपुर गांव में कीर्ति कश्यप, ब्लॉक दहगवां के समसपुर गांव में प्रदीप चौधरी, राघवेंद्र यादव, डॉ आशीष शर्मा, हरिओम पाराशरी, वीरेन्द्र राजपूत, अमित पाठक, मुरली मनोहर गुप्ता, सीमा राठौर, रेनू सिंह, कौशल रस्तोगी, अरशद अल्वी, पुरषोत्तम टाटा, मुनीश पंडित, अनुज माहेश्वरी, शिवम शंखधार, मनीष माहेश्वरी, अवढर शर्मा, वीरेंद्र लीडर, अरविंद शर्मा, मोनिक सक्सेना, प्रदीप गुप्ता, अनूप सिंह, सुभाष गौड़, सलमान हैदर नकवी, हितेंद्र शंखधार, मनोज शर्मा आदि जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.