गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया पद्मभूषण उस्ताद राशिद खान के शव को सुपुर्द ए खाक

बदायूँ। शास्त्रीय संगीत के मशहूर गायक पद्मभूषण उस्ताद राशिद खान का कोलकाता में 9 जनबरी को हुए इंतकाल के बाद उनजे पैतृक निवास बदायूँ मे आज उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सुपुर्द ए खाक किया गया।
उस्ताद राशिद खान मूल रुप से बदायूँ के मोहल्ला कबूलपुरा के रहने वाले थे।राशिद खान रामपुर, सहसवान घराने के मशहूर शास्त्रीय गायक थे उन्हे पद्मभूषण  से भी नवाज़ा जा चुका है। पुलिस और प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में उनके दफन से पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर छोटे सरकार रोड पर दिया गया। इस मौके पर उनके अंतिम दर्शन को संगीत दुनियां की हस्तियों के साथ उनके चाहनेवालों का तांता लगा रहा।
इस मौके पर समाजवादी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संचालक सुनील गुप्ता विभाग प्रचारक विशाल भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के ब्रिज क्षेत्र के आतिफ निजामी, मनीष सिंघल, सपा के फरहत हुसैन, मोहम्मद मियां, स्वाले चौधरी, अंतर्राष्ट्रीय कवियत्री सोन रूपा विशाल, मशहूर शायर ताहिर फराज़ ,दानिश हुसैन कब्बाल, आमिर सुल्तानी, सनम रज़ा,राशिद अकादमी की डीन कवयित्री कविताअरोड़ा एंव कोलकता दिल्ली रामपुर सहसवान आदि स्थानों के लोग भी बहुत से लोग मौज़ूद रहे उनके परिजनों में उनकी पत्नी ज्योता बासु, खान, बेटी शाऊना राशिद, खान, सुहा राशिद खान और बेटा अरमान राशिद खान और उनके भतीजे भाई सिंगर गुलाम फखरुद्दीन नियाजी, आमिर खान नियाजी,गजल गायक उस्ताद सखावत हुसैन खान रामपुर,ओसामा खान,नदीम नियाजी, दफन में मौज़ूद रहे।
सुना जाता है कि उस्ताद राशिद खान ने बहुत कम उम्र में ही संगीत की ऊंचाइयों को छू लिया था और शास्त्रीय संगीत से देश विदेश में भारत का नाम रौशन किया था। राशिद खान ने बॉलीवुड में भी अपनी आवाज़ का जादू बखेरा था।

The body of Padma Bhushan Ustad Rashid Khan was laid to rest with Guard of Honour

देश के मशहूर शास्त्रीय गायक व संगीतकार पद्मभूषण से सम्मानित उस्ताद राशिद खान के निधन कोलकाता में होने के उपरांत उनका पार्थिव शरीर उनकी जन्मस्थली बदायूँ स्थित कबुलपुरा हरी ज्यारत के पास पैतृक आवास पर पहुँचा इस मौके पर उनके चाहने बालो का उनके निवास पर तांता लगा रहा लोगो ने उनके निवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा उस्ताद राशिद खान का निधन शास्त्रीय संगीत की दुनिया में बड़ी क्षति है, प्रभु शोकाकुल परिजनों और प्रशंसकों को यह दुःख सहन करने का संबल प्रदान करें।
पूर्व सांसद धमेन्द्र यादव ने दुख व्यक्त करते हुये कहा बदायूँ में बहुत महान हस्तियां रही हैं जिन्होने अपनी जन्मभूमि बदायूँ का दुनियाभर में रोशन किया है उस्ताद राशिद खान का निधन होने से केवल बदायूँ को ही नहीं बल्कि देश को बडा नुकसान हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.