बुलन्दशहर । जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 की तैयारियों हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट को अपने-अपने बूथों पर निरीक्षण कर बूथों पर मार्ग व्यवस्था, भवन की स्थिति, पानी व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य सम्बन्धित व्यवस्थाओं को देखकर अपूर्ण व्यवस्थाओं को शीघ्र ही पूर्ण कराने को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि बूथों पर समाज के सहयोगियों से समन्वय स्थापित कर बूथों की स्थिति पूर्व में ही प्राप्त कर ले, वही ई0वी0एम0 पहुंचाने वाले वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बूथ से 200 मीटर से पूर्व किसी भी पार्टी का कार्यालय न हो। जिलाधिकारी ने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तत्काल किया जाए, जिससे चुनाव निष्पक्ष, भयमुक्त व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जा सके। साथ ही उन्होंने अनुशासन के साथ चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश दिए और कहा कि चुनाव द्वारा दिए गए निर्देशो को भली भांति परिचित हों जाए, जिससे आने वाली समस्याओं का निस्तारण तत्काल व गुणवत्तापूर्ण किया जा सके।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) विवेक कुमार मिश्र व समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।