रामपुर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों की एक बैठक जीएसटी कार्यालय में अधिकारियों को साथ हुई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव मांगलिक एवं जिलाध्यक्ष पीयूष जिंदल ने कहा की विभाग द्वारा भेजे गए नोटिसों से व्यापारी एवं उद्यमी वर्ग अत्यंत परेशान है,उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग एवं मॉल विक्रय व्यवस्था से आम व्यापारियों की बिक्री में अत्यंत गिरावट आई है। प्रतिस्पर्धा बढ़ने के कारण मार्जिन में भी बहुत कमी आई है। आम व्यापारियों को अपना व्यापार चलाना दुष्कर होता जा रहा है । करोड़ों रुपए का टैक्स जमा करने वाला व्यापारी / उद्यमी वर्तमान में बहुत दुखी है, सेल टैक्स, इनकम टैक्स आदि विभिन्न खर्चों के पश्चात उसको अपना परिवार चलाना कठिन हो रहा है।ऐसे में जीएसटी विभाग द्वारा नोटिस भेजे जाने से उसको अत्यंत मानसिक एवं आर्थिक तनाव का सामना करना पड़ा रहा है।राजीव मांगलिक ने अधिकारियों को अवगत कराया कि जीएसटी के प्रारंभ वाले केस में नए नियमों के कारण व्यापारियों को नियमों की पूरी जानकारी न होने से कुछ गलतियां भी हुई होगी ऐसे में उन गलतियों को नजरअंदाज करते हुए सहानुभूति पूर्ण व्यवहार रखते हुए उनके केस का निपटारा किया जाए ।
जीएसटी उपयुक्त संदेश कुमार जैन ने कहा कि हमारा व्यापारियों से अनुरोध है कि जिन व्यापारियों के पास नोटिस आए हैं वह विभाग से बचें नहीं बल्कि कार्यालय में आकर जानकारी कर नोटिस का जवाब दें ताकि न्यूनतम कार्य से केस निपटाया जा सके व्यापारी के न आने की स्थिति में एक तरफा आदेश करने में उसकी अपील आदि में निश्चित रूप से अधिक दिक्कतें एवं व्यय होगा। उक्त बैठक में उपायुक्त संदेश जैन, असिस्टेंट कमिश्नर राधेश्याम यादव, एसटीओ अजय सिंह, एसटीओ आभा शर्मा एवं प्रदेश संगठन मंत्री महेश जुनेजा , देवेश गुप्ता,महामंत्री रमेद्र गुप्ता, अनुज सक्सेना,मनु मांगलिक, आर के अग्रवाल, अमित सहगल, रुपेश अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, अजहर खान, नवल गिरोटी, आशु गुप्ता, बलजीत सिंह चितकारा,मदान, गौरव गुप्ता , संजय गुलाटी, विनय ठाकुर, अभिषेक खनेजा,जुबेर आलम आदि उपस्थित थे।