रालोद ने गन्ने की होली दहन करके जताया विरोध
400 रुपए प्रति कुंतल गन्ने का भाव घोषित करने की, माँग की
सिकंदराबाद ।आज राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने किसानों के गन्ना मूल्य निर्धारण को लेकर यूपी सरकार के खिलाफ हाथों में गन्ना लेकर गन्ना होली दहन करके चोला चौकी क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के समीप बुलंदशहर जेवर रोड पर प्रदर्शन किया, जिसमें गन्ने के मूल्य निर्धारण के लिए कम से कम 400 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की है।
रालोद जिला संयोजक डॉ कुंवरवीर सिंह ने कहा कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए किसानों के लिए गन्ने का मूल्य 400 रुपए प्रति क्विंटल किया जाए ।
गन्ने का पेराई सत्र आधा समाप्त हो चुका है लेकिन यूपी सरकार ने अभी तक गन्ने का मूल्य घोषित न करके किसानों के साथ धोखा किया है जिसे रालोद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। वरिष्ठ रालोद नेता सुनील चरोरा ने कहा सरकार ने गन्ना मूल्य घोषित न करके चीनी मिलों के साथ मिलीभगत होने का परिचय दिया है। रालोद नेता जिला पंचायत सदस्य डॉ मांगेराम खटीक ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार जल्द से जल्द गन्ना मूल्य घोषित करें अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। वरिष्ठ रालोद नेता दुष्यंत चौधरी ने कहा कि सरकार जानबूझकर किसानों के साथ धोखा कर रही है जिसे रालोद बर्दाश्त नहीं करेगा और सड़कों पर उतरकर बड़े आंदोलन करेगा।
इस अवसर पर दुष्यंत चौधरी, रोहित रावत,अखिलेश शर्मा, नरेंद्र शर्मा ,योगी शर्मा, देवा चौधरी, मेघराज चौधरी, विमल सनी, रणवीर सिंह ,लोकेंद्र सिंह ,अंकित ताराचंद स्योराज़, रामवीर सिंह, बीडीसी संदीप चौधरी, जयपाल सिंह ,अभिषेक काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।