उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पांच अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बदायूं । गिरफ्तार अभिक्तों के पास से भारी मात्रा में अवैध असलाह व असलाह बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।जिले की दातागंज कोतवाली व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखविर की सूचना पर दातागंज कोतवाली के गांव रुदेली के जंगल में यूकेलिप्टस के बाग में अवैध हथियार बनने की सूचना मिली थी। पुलिस और एसओजी टीम ने छापेमारी कर मौके से शिवम दीक्षित ,आदिल खान,संजीव कुमार, रामौतार गिरफ्तार कर लिया। मामले में एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 02 राइफइल 315 बोर व 2 पौनिया, 4 तमन्च, 6 कारतुस और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। पांचो अभियुक्तों पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह अवैध असलहे बनाकर लोगों को सस्ते दामों में बेचकर पैसा कमाते थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.