शेखूपुर विधानसभा के ग्राम मिढौली मिर्जापुर और रमज़ानपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का किया गया आयोजन
बदायूं । शेखूपुर विधानसभा के ग्राम मिढौली मिर्जापुर व रमज़ानपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा अरशद अल्वी ने ग्रामवासियों को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में बताया तथा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम के अंतर्गत सभी वर्गो के विकास के साथ साथ भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए शपथ दिलाई।यात्रा के दौरान लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। चयनित लाभार्थियों को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिए गए।
अरशद अल्वी ने कहा कि उत्तर प्रदेश मे करीब ढाई करोड़ से ज्यादा मुस्लिम लाभार्थी हैं. जिन्हें बड़ी संख्या में मुफ्त राशन से लेकर शौचालय, पीएम आवास, आयुष्मान भारत, हर घर नल तमाम योजना से जोड़ा गया है साथ ही साथ मुस्लिम महिलाओं को बड़ी संख्या में मोदी की योजनाओं का लाभ मिला है. जिसके कारण वो पार्टी से जुड़ रही हैं. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रिया मोदी भाईजान नाम से एक विशेष अभियान शुरू करेगी।मोदी योगी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के दृष्टिकोण का पालन किया है. इसने देश को प्रगति के लिए एक साथ लाने के साथ-साथ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास को पहुंचाने का काम किया है।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख कादरचौक वीरेंद्र राजपूत भाजपा नेत्री कीर्ति कश्यप मोहम्मद शीराज आलम मण्डल अध्यक्ष सेवाराम रेनू सिंह साबिर शाह सर्वेश कश्यप युनुस खान सुधीर यादव महावीर साहू महेश शाक्य आदि उपस्थित रहे।