सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक व्यक्ति हो रहा लाभान्वित: सतेंद्र सिसोदिया

सिकंदराबाद। विधानसभा क्षेत्र के गांव चन्द्रावली में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशोदिया रहे । सांसद डा महेश शर्मा , राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर, एवं विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जनमानस को केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं लाभार्थियों से संवाद कर प्रमाण पत्र वितरित किए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशोदिया ने कहा हमारे देश में किसानों और कृषि नीति को लेकर जो चर्चाएं होती हैं, पहले की सरकारों में उनका दायरा भी बहुत सीमित था। किसान के सशक्तिकरण की चर्चा सिर्फ पैदावार और उसकी उपज की बिक्री के इर्दगिर्द ही सीमित रही। जबकि किसान को अपने दैनिक जीवन में भांति-भांति की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए हमारी सरकार ने किसान की हर मुश्किल को आसान करने के लिए चौतरफा प्रयास किए। पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से हर किसान को कम से कम 30 हजार रुपये दिए जा चुके हैं।कार्यक्रम को सासंद महेश शर्मा, राज्य सभा सासंद सुरेन्द्र नागर एवं विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने भी संबोधित किया और बताया कि हमे खुशी है कि सरकार के इन प्रयासों का बहुत बड़ा लाभ हमारी करोड़ों माताओं बहनों को मिल रहा है। आज महिलाएं खुद आगे आकर नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। पहले ऐसी अनेक बहनें थीं, जिनके पास सिलाई, बुनाई, कढ़ाई जैसी कोई न कोई स्किल थी, लेकिन उनके पास अपना काम शुरू करने के लिए कोई साधन नहीं था। मुद्रा योजना ने उन्हें आने सपनें पूरे करने का भरोसा दिया है। आज गांव-गांव में रोजगार और स्वरोजगार के नए मौके बन रहे हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री आशीष वत्स, जिलाध्यक्ष विकास चौहान, जिला महामंत्री संजय गुर्जर, मण्डल अध्यक्ष संजय भराना , पुष्पेन्द्र भाटी, सुरेश शर्मा , अरुण प्रजापति आदि कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.