अब बिलकिस बानो गैंगरेप के दोषी फिर होंगे जेल में वफाती मियां
अब बिलकिस बानो गैंगरेप के दोषी फिर होंगे जेल में,, वफाती मियां
बदायूं । शहर अध्यक्ष चौधरी वफाती मियां ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज बिलकीस बानो गैंगरेप के केस में गुजरात हाई कोर्ट के फैसले को रद्द कर रिहाई के हुकुम को रद्द कर दिया ।
15 अगस्त 2022 को सरकार ने बिल्किस बानो के मुजरिमों को रिहा कराया था और रिहा होने के बाद दोषियों का फूल मालाओं से स्वागत किया था । आज सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी के सारे कर धरे पर पानी फेर दिया इस मामले में सबसे ज्यादा सक्रियता अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने दिखाई थीं और पूरे उत्तर प्रदेश में सप्ताह भर तक आंदोलन किए थे। जनपद बदायूं में भी चौधरी वफाती मियां के नेतृत्व में ज्ञापन, धरना प्रदर्शन, हस्ताक्षर अभियान,मोमबत्ती जुलूस,प्रेस कॉन्फ्रेंस,आदि कार्यक्रम कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की थी और आज 17 माह बाद उनका संघर्ष रंग लाया और सच्चाई की जीत हुई ।