संस्कृति उत्सव-2023 अन्तर्गत जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

बदायूँ । हमारी संस्कृति हमारी पहचान संस्कृति उत्सव-2023 के अन्तर्गत गायन, वादन व नृत्य विधाओं में डायट परिसर स्थित ऑडिटोरियम में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला विकास अधिकारी श्वेतांक पाण्डेय ने दीप प्रज्वलन कर किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को परियोजना निदेशक और प्रभारी सीडीओ बलराम कुमार ने शील्ड व प्रमाण-पत्र दिए।उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के कलाकारों और समस्त विद्याओं के संरक्षण एवं प्रचार प्रसार हेतु उत्तर प्रदेश संस्कृत पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान संस्कृति उत्सव 2023 का आयोजन कराया जा रहा है। बदायूँ की सांस्कृतिक परंपरा प्राचीन काल से ही धर्म, दर्शन, कला, साहित्य एवं संगीत के क्षेत्र में संपूर्ण विश्व में अग्रणी रही है।

A grand event of district level competition was organized under Culture Utsav-2023बदायूं सहित उत्तर प्रदेश शास्त्रीय एवं उप शास्त्रीय संगीत लोक संगीत तथा लोकनाट्य की विभिन्न विधाओं से अत्यंत समृद्ध रहा है।लोक गायन प्रतियोगिता अंतर्गत में याचना दयाल प्रथम, मोहिनी द्वितीय, समूह गायन में वैष्णवी ग्रुप प्रथम, प्रेमलता कामिनी द्वितीय, सुगम संगीत में मुस्कान सक्सेना प्रथम, विक्रम सिंह द्वितीय व कृपा दयाल तृतीय, शास्त्रीय गायन में शुभि रस्तोगी प्रथम, कव्वाली में दानिश ग्रुप प्रथम रहा।वादन प्रतियोगिता अंतर्गत एकल वादन मे साहिल शर्मा प्रथम, तनय रस्तोगी द्वितीय, धर्मवीर तृतीय रहे, नक्कारा में रौनक अली प्रथम रहे।लोकनाट्य प्रतियोगिता अंतर्गत नौटंकी में सोनफ अली प्रथम, नुक्कड़ नाटक में योगेंद्र पाल सिंह मौर्य का दल प्रथम रहा।नृत्य प्रतियोगिता अंतर्गत एकल शास्त्रीय नृत्य में आराध्या प्रथम, यशिता कश्यप द्वितीय व मंतशा तृतीय, एकल लोक नृत्य में आसना नाजिर प्रथम, आरना सचदेवा द्वितीय व इकरा तृतीय, समूह लोक नृत्य में इकरा एण्ड ग्रुप प्रथम, सोनाक्षी पाल द्वितीय तथा मुस्कान पलक तृतीय रहीं।विजेता बरेली में आयोजित होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें। मंडलीय प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को लखनऊ में संपन्न होने वाली अंतिम प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु द्वितीय श्रेणी का रेल किराया आरक्षण शुल्क सहित अथवा वास्तविक बस किराया देय होगा। लखनऊ में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्राप्त करने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश दिवस दिनांक 24 से 26 जनवरी 2024 के अवसर पर प्रस्तुति का अवसर भी दिया जाएगा।कार्यक्रम में जिला संयोजक डॉ0 मदन मोहन लाल का विशेष सहयोग रहा। निर्णायक मण्डल में निशा पाठक, सविता चौहान, तजेन्द्र राघव रहे।इस अवसर पर अशोक सक्सेना, भावेश सक्सेना, सुरेन्द्र सहित विभिन्न स्थानों से आए प्रतिभागी व आमजन उपस्थि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.