मोदी सरकार का डंका दुनिया में बज रहा हैं : सांसद लोधी

रामपुर। रामपुर सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने कहा कि मंडल अध्यक्ष संगठन की एक बहुत महत्वपूर्ण कड़ी है मंडल अध्यक्ष जन सामान्य /बूथ स्तर से लेकर जिला नेतृत्व के बीच का महत्वपूर्ण अंग है ।  प्रदेश एवं क्षेत्रीय नेतृत्व से आए हुए संगठनात्मक कार्यों के क्रियान्वयन का कार्य अपने सहयोगियों के साथ करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जन सामान्य के हितों के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में विदेशों में भी भारत का डंका बज रहा है अब विदेश में भी भारतीयों को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है आज का भारत ना किसी से डरता है ना झुकता है आत्म सम्मान के साथ में कार्य करना ना ही किसी देश पर अपनी प्रभुता जमाता है चुनाव सन्निकट है, अतः पूरी शक्ति के साथ अबकी बार 400 प्लस पर कार्य करना है। हंसराज पप्पू राम विहार स्थित जिला कार्यालय पर निवर्तमान एवं नव मनोनीत मंडल अध्यक्षों को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन की सरकार जनता के हित में निरंतर कार्यरत है । यह हम सब का सौभाग्य है कि हमें मोदी एवं योगी जैसा नेतृत्व प्राप्त हुआ है जिनके नेतृत्व में देश एवं प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि ने निवर्तमान अध्यक्षों ने भी संगठन के कार्य को पूरी निष्ठा के साथ में किया लेकिन समय के साथ बदलाव होना आवश्यक है मुझे पूरी आशा ही नहीं वल्कि पूर्ण विश्वास है कि निवर्तमान एवं नव मनोनीत अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी संगठन के कार्य को पूरी सक्रियता / निष्ठा के साथ में कार्यों को गति देंगें। सक्रिय कार्यकर्ताओं को यथा योग्य स्थान पर समायोजित किया जाएगा।उक्त अवसर पर उन्होंने वर्तमान एवं वर्तमान मंडल अध्यक्षों को प्रतीक चिन्ह देकर एवं पटका पहनाकर सभी का सम्मान किया एवं मिष्ठान वितरण किया। बैठक में प्रेम शंकर पांडे, अशोक बिश्नोई, हरीश गंगवार, पंकज लोधी, चेतन परुथी, वीरपाल, आशु गुप्ता, महेंद्र सक्सेना, कुमार बहादुर लोधी, विवेक रुहेला, सुखदेव चीमा, ओम प्रकाश सैनी, लालता प्रसाद, मनोज पांडे, श्यामल मिर्जा, रवि गंगवार, इंद्रजीत यदुवंशी, नरेंद्र सिंह, महेश चंद्रवंशी, पवन विश्वकर्मा, देवेंद्र दिवाकर, योगेश सैनी, रोहताश सिंह, कुमारपाल यादव आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.