मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जहां जा रही, लोगों का विश्वास बढ़ा रही :- बीएल वर्मा
मोदी की गारंटी से हर गरीब के विकास का सपना हो रहा साकार :- संघमित्रा मौर्य
बदायूँ। विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम बदायूँ में जगह जगह ग्राम पंचायत स्तर पर हुए जिसमें एलडी वैन के माध्यम से योजनाओं को दिखाया गया साथ ही भाजपा जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगो को अवगत कराया।
केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने ब्लॉक सहसवान के खुखनिया जौजे व नगर पालिका बदायूँ में कहा कि मोदी सरकार की सबसे जनकल्याणकारी योजनाओं में एक आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में कराया जा रहा है। महीने में पांच किलो अनाज भी मुफ्त में दिया जा रहा है। किसी भी सरकार के लिए इससे बड़ी कामयाबी नहीं हो सकती है।
सांसद संघमित्रा मौर्य ने ब्लॉक इस्लामनगर/ बिसौली के सैफपुर व एत्मादपुर गांव में कहा पीएम मोदी की गारंटी है कि सरकार की योजना आपके जीवन और समाज के हर क्षेत्र में आम जनों की जरूरत को पूरी करने वाली है, बिजली, पानी, खाद्यान्न, रोजगार, अपना घर, शिक्षा आदि सभी कल्याणकारी योजनाओं से आज गांव-गांव के लोगों को लाभ मिल रहा है।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने नगर पालिका बदायूँ में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विजन साफ है कि देश के कोने-कोने में केंद्र सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाना जरूरी है ताकि जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके। आज हर घर की महिला मतदान केंद्र पर जाकर कमल के आगे वाला बटन दबाकर आती हैं।
पूर्व मंत्री सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने नगर पालिका बदायूँ में कहा यह यात्रा मोदी की गारंटी की यात्रा है। प्रधानमंत्री ने गरीबों की समस्या का एहसास करते हुए पीएम आवास और शौचालय दिए। बिजली, राशन, आयुष्मान कार्ड बनाए। पहले की सरकारें गरीबों के हिस्से का धन हड़प लेती थीं आज सीधा खाते में भेजा जा रहा है।
इस तरह जगह जगह हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में नगर पालिका परषिद बदायूँ नगर में पूर्व विधायक महेश चंद्र गुप्ता, निवर्तमान चैयरमैन दीपमाला गोयल, ब्लॉक इस्लामनगर के ईख खेड़ा व फिरोजपुर बुमराह गांव में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा पूनम यादव, ब्लॉक आसफपुर के तखौरा व भूड़ बिसौली गांव में शारदाकान्त शर्मा, ब्लॉक सहसवान के शेखूपुर सैदपुर गांव में सुधीर श्रीवास्तव, ब्लॉक दहगवां के दादरा व करिया बैन गांव में सुभाष चंद्र गुप्ता, ब्लॉक सहसवान के खुकनिया रामराय गांव में नेकपाल कश्यप, ब्लॉक सहसवान खुखनिया जौजे व गांव में ग्रीष्पाल सिसोदिया, ब्लॉक दहगवां के इस्माइलपुर कोठरा व समसपुर कुबरी गांव में अरविंद शर्मा, ब्लॉक कादरचौक के मोहम्मदगंज व कचौरा गांव में कीर्ति कश्यप, ब्लॉक सहसवान के आनंदीपुर गांव में सुभाष गौड़, ब्लॉक इस्लामनगर के सैफुल्लागंज गांव में मोनिका सक्सेना, अनुपम पाठक, राघवेंद्र यादव, मेधावी यादव, रानी सिंह पुंढीर, ओम कृष्ण सागर, गजेंद्र यादव, वीरेन्द्र राजपूत, अमित पाठक, अरशद अल्वी, महेश शाक्य, मोहर सिंह लोधी, हितेंद्र शंखधार, अनूप सिंह, विनोद शर्मा, अजय पाराशरी, सलमान हैदर नकवी आदि जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।