मीरापुर पुलिस ने भट्टा व्यवसायी के हत्यारोपी को रिमांड पर लाकर तमंचा बरामद किया

मीरापुर से ऋतु मोहन की रिपोर्ट।

मीरापुर. करीब डेढ माह पूर्व हुई भट्टा व्यवसायी मेहराजुद्दीन की हत्या के मामले में पुलिस ने बुलंदशहर जेल में बंद हत्यारोपी को रिमांड पर लाकर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया।
करीब डेढ़ माह पूर्व 26 अगस्त को गांव मुझेडा में भट्टा व्यवसायी मेहराजुद्दीन की उसकी पत्नी शमा ने अपने आशिक मेरठ के इस्लामाबाद निवासी आकिब पुत्र इरशाद के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्याकांड का राजफाश करते हुए मृतक की पत्नी शमा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।जबकि आकिब फरार हो गया था तथा पुलिस को चकमा देकर किसी अन्य मामले में बुलंदशहर में सरेंडर कर जेल चला गया था। बुधवार को पुलिस ने न्यायालय से अनुमति लेकर हत्यारोपी आकिब को रिमांड पर लाकर उसकी निशानदेही पर भट्टा व्यवसायी मेहराजुद्दीन की हत्या में प्रयुक्त तमंचे को सम्भालेहड़ा नहर की पटरी के समीप से बरामद कर लिया। इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त हत्याकांड में आकिब वांछित चल रहा था। जिसको रिमांड पर लाकर तमंचा बरामद कर लिया गया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.