जिलाधिकारी ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण

बुलन्दशहर।शीत लहर से गरीब, असहाय, निराश्रित एवं यात्रियों के रात्रि सर्दी से बचाव के लिए नगर पालिका बुलंदशहर द्वारा नगर क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर बनाये गए रेन बसेरों में करायी गई व्यवस्थाओ को परखने हेतु जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने भूड़ चौराहे, डीएवी फ्लाई ओवर के नीचे एवं काला आम चौराहे पर बनाये गए गए रैन बसेरों का निरीक्षण किया। रैन बसेरों में महिला एवं पुरषों के लिए पृथक पृथक रूम से ठहरने की व्यवस्था की गई है। रैन बसेरे में ठहरे हुए लोगो से भी आवश्यक जानकारी ली गई। रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगो के सम्बंध में पंजिका में एंट्री किये जाने का भी अवलोकन किया गया। निर्देशित किया गया कि रैन बसेरे में सर्दी से बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। पर्याप्त संख्या में बैड, कम्बल आदि उपलब्ध हो। अलाव जलाए जाने की व्यवस्था भी की जाए। रैन बसेरों में गर्म पानी, मच्छर से बचाव के लिए ऑल आउट सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था कराई गई है। रैन बसेरों पर अलाव भी जलवाया गया एवं साथ ही निर्देशित किया गया कि सरकार की मंशा के अनुरूप कोई भी व्यक्ति सर्दी के मौसम में खुले में न सोने पाए इसके लिए नगर में भृमण करते हुए खुले में सो रहे व्यक्ति को रैन बसेरे में लाया जाए। रैन बसेरे में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाने की भी व्यवस्था करायी जाए। तहसील के समीप नए बस स्टैंड पर भी निरीक्षण करते हुए उपस्थित कर्मचारी को निर्देश दिये गए कि स्टैंड पर आने वाले लोगो के सर्दी से बचाव के लिए अलाव जलवाया जाए। साथ ही रात्रि विश्राम के लिए स्टैंड में उपलब्ध कक्ष के ठहरने के समुचित व्यवस्था कर लोगों को ठहराया जाए। कोई भी व्यक्ति बाहर खुले में न सोए। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने रैन बसेरों पर उपस्थित मिले जरूरतमंद एवं विकास भवन के बाहर झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिए कम्बल वितरित किए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 विवेक कुमार मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश, तहसीलदार सदर मनोज रावत, ईओ नगर पालिका मनोज रस्तोगी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.