8 जनवरी को तहसील स्तर पर और 10 जनवरी को जनपद स्तर पर आयोजित होगी प्रतियोगिता

तहसील स्तर से चयनित प्रतिभागी को जिले स्तर पर प्रस्तुतीकरण का मिलेगा मौका

रामपुर।संस्कृति उत्सव के अंतर्गत जनपद की सभी तहसीलों में 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश पर्व: हमारी संस्कृति-हमारी पहचान थीम के साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन ने विकास भवन में अधिकारियों के साथ बैठक करके जरूरी निर्देश दिए।
शासनादेश के अनुसार प्रतियोगिता में गायन, वादन एवं नृत्य श्रेणी में आमजन प्रतिभा कर सकेंगे। तहसील स्तर से चयनित प्रतिभागियों को जनपद स्तर पर अपनी प्रस्तुति देने का अवसर दिया जाएगा। जनपद स्तर पर 10 जनवरी को प्रतियोगिता आयोजित होगी।
प्रतिभागियों की सुविधा के दृष्टिगत विकासभवन में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जिसके माध्यम से प्रतिभागी आसानी से प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए नियम और शर्तें पता कर सकते हैं। कन्ट्रोल रूम नम्बर 9568976126 है।

Competition will be held at tehsil level on January 8 and at district level on January 10
जनपद स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को मंडल स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा और मंडल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को प्रदेश स्तर पर अपनी प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा। गायन विधा के अंतर्गत आल्हा, लोकगीत, कव्वाली, गजल, भजन और देशभक्ति गीत शामिल हैं। वादन विद्या के अंतर्गत बांसुरी, शहनाई, हारमोनियम, सितार, वायलिन, गिटार, सारंगी, वीणा वादन, तबला, ढोलक, चिमटा, शहनाई आदि वाद्य यंत्रों को शामिल किया गया है। इसके साथ-साथ नृत्य विधा के अंतर्गत भी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हो सकते हैं। संस्कृति उत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है। शासनादेश के अनुसार प्रतिभागी का उत्तर प्रदेश में संबंधित जनपद का निवासी होना चाहिए। प्रतियोगिता में प्रतिभा करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण संस्कृति विभाग द्वारा निर्धारित पोर्टल पर किया जाएगा। प्रतिभागी कलाकार दलनायक के रूप में अपने सभी सहयोगी कलाकारों का संपूर्ण विवरण दो फोटो सहित अलग से प्रस्तुत करेंगे। सभी कलाकारों को वाद्य यंत्रों की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.