राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर समस्त परिवारों को हनुमान चालीसा एवं अक्षत पत्रक करेगे भेंट

सिकंदराबाद। 22 जनवरी को अयोध्या मे राम मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर भराना के गंग नहर नर्मदे आश्रम के लोग गाँव मे समस्त परिवारों को हनुमान चालीसा, अक्षत पत्रक एवं भगवान राम का चित्र भेंट करेंगे ।
नगर के एसडीएम कालोनी स्थित नवग्रह शनिदेव मंदिर पावन धाम के महंत ज्योतिषाचार्य कथा व्यास आचार्य पंडित आशीष उपाध्याय वशिष्ठ ने जानकारी देते हुये बताया की अयोध्या मे बन रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर क्षेत्र के गाँव भराना मे गंगनहर के पास स्थित गंग नर्मदेस्व आश्रम पर परम पूजनीय 1008 श्री सीतास्वरूप महाराज के संरक्षण मे आज गुरुवार को हनुमान चालीसा, भगवान राम का फोटो एवं अक्षत पत्रक को घर घर पहुंचाने का कार्य शुरू किया गया। आचार्य ने बताया की 22 जनवरी को भजन कीर्तन आश्रम पर होगा एवं 2100 दियो से मंदिर को सांयकाल मे प्रकाशित किया जायेगा। हनुमान चालीसा, भगवान राम का फोटो एवं अक्षत पत्रक को घर घर पहुंचाने में जगत प्रधान जी, प्यारेलाल खटाना, ज्ञानी सिंह खटाना, पवन खटाना , सुमित एडवोकेट, अनिल खटाना ,रोहित सहित आदि भक्तों का सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.