जिलाधिकारी ने आवास पर दिव्यांगजनों को दो ट्राई साइकिल किये वितरण

रामपुर। रामपुर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने अपने आवास पर 2 दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राई साईकिल प्रदान किया। तहसील शाहबाद के रहने वाले दो दिव्यांगजन जिलाधिकारी को कलेक्ट्रेट परिसर में मिले और उनसे बैटरी से चलने वाली ट्राई साइकिल प्रदान करने के लिए अपनी मांग रखी।
जिलाधिकारी ने दोनों दिव्यांगजनों की दिव्यांगता को देखते हुए तत्काल उन्हें अपने आवास पर बुलाया और ट्राई साइकिल प्रदान की। एक दिव्यांग ने अपने भाई के खराब स्वास्थ्य का उपचार कराने के लिए भी मदद की मांग की, जिसपर जिलाधिकारी ने शाहबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को तत्काल प्रभाव से मदद पहुंचाने के लिए निर्देशित किया।
जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण और उन्हें समाज की मूल धारा से जोड़ने के लिए अनेक प्रकार के अभिनव प्रयास किया जा रहे हैं। उनके द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सराहा जा चुका है और उनके द्वारा जिलाधिकारी को सम्मानित भी किया जा चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.