सिकंदराबाद ।विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को सिकन्द्राबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रिटौली में पहुंची। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस दौरान भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को बताया और कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, उज्ज्वला योजना समेत कई अन्य लाभकारी योजनाओं का लाभ दे रही है।वर्तमान समय में सरकारी योजनाओं के कैंप के माध्यम से सरकार आपके गांव में आ रही है ।भाजपा सरकार गरीबों, मजदूरों और वंचित वर्गों के हितों के लिए काम कर रही है। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार स्वास्थ्य के दृष्टिकोण आयुष्मान कार्ड, हर घर नल जल योजना, पशुओं के लिए चिकित्सा व्यवस्था, गर्भवती महिलाओं को धनराशि आदि के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्गों तक पहुंच रही है। महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से स्वावलंबी बनाने का काम किया जा रहा है, साथ ही सरकारी लाभ प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से होने से भ्रष्टाचार पर अंकुश लग रहा है।इस मौके पर अरुण प्रजापति, राजकुमार शर्मा, मनोज यादव, मनीष चौधरी, संजय भराना समेत भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे।