बुलन्दशहर: पुलिस मुठभेड़ में 25000 का इनामी गिरफ्तार
क़ब्ज़े से अवैध असलाह, कारतूस, नगदी व बाइक बरामद

बुलन्दशहर – अहमदगढ़ पुलिस टीम व स्वाट टीम देहात को मिली सूचना के आधार पर लूट में वाछिंत चल रहा अभियुक्त भूरा अपने गांव रिवाड़ा से खेलिया की तरफ आ रहा है। थाना पुलिस व स्वाट टीम ग्राम खेलिया कल्यानपुर ईंट भट्टे के पास चैकिंग करने लगी। उसी दौरान एक बाइक सामने से आती हुई दिखाई दी जिसको रूकने का इशारा किया गया तो अभियुक्त बाइक को तेजी से जंगल की तरफ मोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा किया गया तो बदमाश की बाइक ग्राम दतियानी ट्यूवेल के पास कच्चे रास्ते पर अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिस पर बदमाश द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी।

पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हुआ, जिसको गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान भूरा पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम रिवाड़ा थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर के रुप में हुई हैं । घायल बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी शिकारपुर में भेजा गया हैं। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, 15000 रुपये नकदी व बाइक बरामद हुई हैं। उल्लेखनीय है भूरा शातिर किस्म का अपराधी है जो थाना अहमदगढ़ में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। गिरफ़्तार किया गये अपराधी पर कई थानो में 14 मुक़दमे दर्ज है , जिसकी गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे थे।अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहमदगढ़ पर अग्रिम वैधानिक कार्यावाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।