रामपुर. सांसद घनश्याम सिंह लोधी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़ एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन की उपस्थिति में अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझाव के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। बैठक में मनरेगा, दीनदयाल अन्त्योदय, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण एवं शहरी, स्वच्छ भारत मिशन, ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य, उज्जवला, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की। सांसद ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के केन्द्र व प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े हर पात्र व्यक्ति को पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराया जाए। जनप्रतिनिधिगणों से समन्वय बनाकर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन करें।
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत सांसद ने समीक्षा करते हुए पाया कि जनपद में 1016 ग्रामों के सापेक्ष 580 ग्रामों में हर घर नल से जल योजना से आच्छादित किया जा चुका है। बैठक में निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा बताया कि पाइप लाइन बिछाने के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण कार्य नहीं किया गया है। सांसद ने अधिशासी अभियन्ता नलकूप को निर्देशित किया कि शीघ्र ही क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाए जिससे लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। सांसद ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि जहॉ-जहॉ जर्जर तार हैं वहॉ पर नए तार लगा कर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। संज्ञान में आया है कि विद्युत विभाग द्वारा पुराने तारों को बदलने के बजाय प्राइवेट कालोनियों में नए तार लगाए जा रहे हैं। जिसपर जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि 2 दिवस के अन्दर संलिप्त विभागीय कर्मचारियों एवं ठेकेदारों के विरूद्ध कार्यवाही करें। खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत सांसद ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि पात्र लाभार्थियों का ही राशन कार्ड बनाया जाए साथ ही अपात्र लोगों का नाम सूची से हटा दिया जाए। निगरानी समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कुछ कोटेदार द्वारा लाभार्थियों को निर्धारित मात्रा से कम राशन दिया जा रहा है जिसपर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि राशन वितरण के दौरान कोटेदार के विरूद्ध ऐसी शिकायतें प्राप्त होने पर दुकान निलम्बन की कार्यवाही सुनिश्चित कर एफआईआर दर्ज करायी जाए।
वृद्धापेंशन की समीक्षा करते हुए सांसद ने लाभार्थियों के खाते में पेंशन न आने की शिकायत पर सम्बन्धित अधिकारी ने बताया कि जनपद में लाभार्थियों के खातों का सत्यापन का कार्य चल रहा है जिस कारण उनके खातों में पेंशन स्थानान्तरित नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जनवरी के प्रथम सप्ताह में लाभार्थियों के खातों में पेंशन स्थानान्तरित कर दी जायेगी। कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत सांसद ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि रोजगार मेले के अन्तर्गत जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर पालिका क्षेत्रों में सामुदायिक शौचालय जर्जर अवस्था या बन्द हैं उन्हें शीघ्र ही संचालित कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सांसद निधि के अन्तर्गत जो भी कार्य किए जा रहें उसे शीघ्रता से पूर्ण कर लोकापर्ण कराया जाए।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी, चेयरमेन जिला सहकारी बैंक मोहन लाल सैनी, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी हंसराज पप्पू सहित ब्लाक प्रमुख, नगर पालिका/नगर पंचायत अध्यक्ष, अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।