सिकंदराबाद। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी प्रफुल्ल शर्मा की अध्यक्षता में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के अभिभावक के खातो में डी०बी०टी० के तहत 1200 रु0 धनराशि पहुंचाने हेतु अभिभावक का बैंक खाता व आधार कार्ड फीड कराने के लिए विनोद कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी सिकन्द्राबाद द्वारा विभिन्न बैंको के शाखा प्रबन्धको की बैठक आहूत कराई गई, जिसमें उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा बैंक शाखा प्रबन्धक को डी०बी०टी० कार्य हेतु एक नोडल अधिकारी नामित करने व खण्ड शिक्षा अधिकारी सिकन्द्राबाद को विद्यालय स्तर पर विद्यालय का प्रधानाध्यापक / ईंचार्ज प्रधानाध्यापक को नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिये। विद्यालय के किसी भी बच्चे के डी०बी०टी० कार्य हेतु विद्यालय का नोडल, बैंक के नोडल से मिलकर कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा उक्त डी०बी०टी० कार्य को 1 सप्ताह में पूर्ण करने हेतु सभी शाखा प्रबन्धक को निर्देशित किया गया। बैठक में
यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया सिकन्द्राबाद, कार्पोरेशन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा औरंगाबाद अहीर, पी०एन०बी० गेसूपुर, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक चोला, एच०डी०एफ०सी० बैंक सिकन्द्राबाद, जिला सहकारी बैंक सिकन्द्राबाद, बैंक ऑफ इण्डिया सिकन्द्राबाद, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया ककोड, केनरा बैंक सिकन्द्राबाद,पी०एन०बी० सिकन्द्राबाद, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया सिकन्द्राबाद, पी०एन०बी० सनौटा, बैंक ऑफ बडौदा सिकन्द्राबाद, पी०एन०बी० वैर के शाखा प्रबन्धक उपस्थित रहे।