विकसित भारत के निर्माण की दिलाई शपथ

सिकंदराबाद ।केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने एवं छूटे हुए हितग्राहियों को योजनाओं से जोडऩे के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज ग्राम कांवरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोबाईल वैन पहुंची। मोबाईल वैन के माध्यम से ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई और योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया गया। इस दौरान क्षेत्रीय सासंद डॉ महेश शर्मा व विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने, ग्रामीणों और अधिकारी, कर्मचारियों को विकसित भारत के निर्माण केलिए शपथ दिलाई।सासंद डॉ महेश शर्मा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा योजना के कार्यक्रम में लाभार्थियों और आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया गया है और उनकी इस सोच को साकार करने के उद्देश्य से अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसका आप सभी भरपूर लाभ लें।विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा ये लाभ लाभार्थियों को अपना जीवन और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश के करोड़ों लाभार्थी सरकारी योजनाओं को आगे बढ़ने के माध्यम के रूप में उपयोग कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.