“एक दूसरे से प्रेम और विश्वास ” ही प्रभू यीशू का संदेश – डाo एन पी जोसेफ़

धूमधाम से मनाया गया प्रभु यीशू का जन्म

सिकंदराबाद । प्रभु यीशू मसीह का जन्म दिन बड़े दिन के रूप में धूमधाम से मनाया गया। क्रिसमस ट्री और चर्च को सजाया गया। चर्च के प्रभारी डॉक्टर एन पी जोसेफ़ ने प्रभु यीशू मसीह की शिक्षाओं ” एक दूसरे से प्रेम और विश्वास तथा सत्य के मार्ग ” पर चल कर जीवन यापन करने का संदेश दिया।
सोमवार को नगर पालिका परिषद रोड स्थित ईवैन्जेलिकल चर्च ऑफ इंडिया में प्रभु यीशू मसीह का जन्मदिन केक काटकर कर श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। श्रद्धालुओं ने धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर प्रभु की स्तुति की।

"Love and trust each other" is the message of Lord Jesus - Dr. N.P. Joseph
समारोह को संबोधित करते हुए चर्च के पादरी डॉक्टर एन पी जोसेफ़ ने कहा कि पर्मेश्वेर ने प्रभु यीशू मसीह को हमारे उद्धार के लिए भेजा था। मसीह ने अपने अनुयाईयों को बताया कि ” एक दूसरे से प्रेम और विश्वास करो। अपने अपराधियों को क्षमा करो परमेश्वेर तुम्हें क्षमा करेगा। छोटे बच्चों की तरह भोले बनो, कपट छोड़ दो। स्वर्ग का राज्य आने वाला है उसमें वही प्रवेश करेंगे जो बच्चों जैसे होंगे ” ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.