समस्तीपुर । मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड की इकाई हसनपुर शुगर मिल्स हसनपुर समस्तीपुर के द्वारा 24 दिसंबर 2023 को निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें चिकित्सा जगत के प्रसिद्ध विशेषज्ञों ने अपनी सेवा दी । कार्यक्रम का उद्घाटन रोसरा अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी, हसनपुर शुगर मिल्स के कार्यपालक अध्यक्ष श्री आर.के. तिवारी एवं हसनपुर शुगर मिल्स अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एम.के. अमन ने संयुक्त रूप से किया।
अपने अध्यक्षीय भाषण में अनुमंडलाधिकारी ने क्षेत्र की जनता को निशुल्क चिकित्सा परामर्श देने के लिए शुगर मिल्स के कार्यपालक अध्यक्ष एवं मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एम.के. अमन को बधाई देते हुए इसे एक सराहनीय कार्य बताया।
हसनपुर शुगर मिल्स के कार्यपालक अध्यक्ष श्री आर.के. तिवारी ने बताया कि पिछले वर्ष भी सीएसआर योजना के अंतर्गत इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया गया था । जिसका लाभ आसपास के क्षेत्र के समस्त लोगों ने काफी रुचि के साथ लिया।
हसनपुर शुगर मिल्स हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एम.के. अमन ने बताया कि ऐसे शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है । साथ ही उन्होंने कहा कि इस शिविर में समस्त रोगों के परामर्श के लिए चिकित्सा जगत के प्रसिद्ध चिकित्सकों को आमंत्रित किया गया है । इसके अतिरिक्त इस शिविर में पटना के प्रसिद्ध अस्पताल मेडीवर्सल को भी चिकित्सीय परामर्श के लिए आमंत्रित किया गया है ।
इस शिविर में कुल 200 लोगों ने अपना निशुल्क स्वास्थ्य जांच कराया। जिन्हें निःशुल्क परामर्श के साथ-साथ निःशुल्क दवाई भी दिया गया।
इस शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.निशांत रंजन, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रिय रंजन, किडनी थायराइड एवं डायबिटीज के डॉ. रूपक कुमार, गैस्ट्रो सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. बलवन कुमार, कान, नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ. मेराज इमाम, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. ब्रजेश कुमार, जनरल फिजिशियन डॉ. दीपक कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. करिश्मा भारती, बांझपन एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ डॉ. सपना भारती अपनी सेवा दी।
उक्त शिविर में मुख्य अभियंता टीकम सिंह ,उत्पादन प्रबंधक प्रमोद कुमार गुप्ता, विक्रय प्रबंधक दीपक कुमार वर्मा, लैब इंचार्ज मदन मोहन मिश्रा, स्टोर प्रबंधक अभय नाथ मिश्रा, मोहित कुमार ,दिनेश कुमार सिंह, अजय कुमार द्विवेदी, नवाब सिंह, रुद्रकांत सिंह, अरुण कुमार पोद्दार , लाल बाबू कुमार यादव, सुधीर कुमार, उमेश कुमार , ललित कुमार ,घनश्याम पोद्दार, सतीश सिंह, पंकज प्रवीण, रवि शंकर सिंह आदि उपस्थित थे ।